रांची, जुलाई 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रांची सदर अस्पताल में रेडियोलॉजी हब के रूप में विकसित होगा। इस हब के माध्यम से राज्य के सभी सदर अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को डिजिटल रूप से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य दूरदराज और संसाधन विहीन क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को तत्काल, सटीक और डिजिटल रेडियोलॉजिकल रिपोर्टिंग की सुविधा देनी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के अनुसार यह योजना दो चरणों में कार्यान्वित की जाएगी। पहले चरण में राज्य के सभी सदर अस्पताल इस हब से जोड़े जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...