रांची, जुलाई 12 -- रांची, संवाददाता। कैंसर केवल एक चिकित्सा चुनौती नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से परिवार को प्रभावित करने वाली बीमारी है। ये बातें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को राजधानी में रांची कैंसर समिट-2025 में कहीं। देशभर के 300 से अधिक चिकित्सकों की मौजूदगी में राज्यपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि झारखंड जैसे राज्य में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित है, वहां समय पर कैंसर की पहचान और समुचित इलाज सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए वरदान बताया। चिकित्सकों को वैद्य नारायणो हरिः कहकर उन्हें जीवनदाता बताया और सेवा-करुणा से कार्य करने की प्रेरणा दी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह बोले, राज्य सरकार अब धनबाद, जम...