रांची, नवम्बर 17 -- रांची। रांची वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक स्थित सभागार में हुआ। एनएसएस के रांची विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने रक्तदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताते हुए छात्राओं एवं शिक्षकों को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। नेहा दत्ता, फातमा सुसरा, माजदा परवीन, श्वेता कुटी, तन्नू कुमारी, जीवन कुमार, प्राची कुमारी, हर्षिता सिन्हा, डॉ उषा किरण, भूमिका कुमारी, आरती महतो, मुस्कान कुमारी ने रक्तदान किया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियो डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ हर्षिता सिन्हा द्वारा शिविर का संचालन किया गया। रिम्स की टीम डॉ उषा सरोज, डॉ आंचल अग्रवाल, डॉ कविता देव रिया, वीणा कुमारी, रवींद्र गोप, आशीष कुमार, अरविंद क...