रांची, जुलाई 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम व वोकेशनल विषयों में प्रवेश के लिए पहला कटऑफ शुक्रवार को जारी हुआ। छात्राएं 12 जुलाई तक सभी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन व नामांकन प्रक्रिया पूरी करा सकती हैं। अंतिम तिथि के बाद विचार नहीं किया जाएगा। सीटें खाली रहने पर कॉलेज की ओर से दूसरा कटऑफ 12 जुलाई के बाद जारी किया जाएगा। दाखिले की पूरी जानकारी ranchiwomenscollege.org से छात्राएं ले सकती हैं। चयनित छात्राओं को भौतिक सत्यापन के समय आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, मूल प्रवेश पत्र और 10वीं का अंकपत्र, मूल प्रवेश पत्र और 12वीं का अंकपत्र,Ø मूल स्कूल या कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी/सीएलसी), मूल चरित्र प्रमाण पत्र (सीसी), मूल प्रवासन प्रमाण पत्र (नामांकन रजिस्ट्रेशन के समय), मूल जाति प्रमाण पत्र (लागू हो),...