रांची, जनवरी 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच ने रांची विश्वविद्यालय में वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मंच के छात्र मामलों के समन्वयक अभिषेक शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय में बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए करोड़ों रुपये के कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन दल के आगमन के दौरान किए गए व्यय, विवि परिसर में कराए गए कार्य और प्रभारी कुलपति के आवास पर लगभग 48 लाख रुपये का खर्च बिना टेंडर प्रक्रिया के स्वीकृत व निष्पादित किया जाना गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। अभिषेक ने आरोप लगाया कि वर्तमान प्रभारी वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद स्वयं पूर्व से ही विवादों से घिरे रहे हैं। उनके केओ कॉलेज, गुमला में कार्यकाल के दौरान वित्तीय और ...