रांची, दिसम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन निर्धारण से जुड़े लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर चार दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत मंगलवार को होगी। यह शिविर विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित वीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में लगेगा, जिसमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की 13 सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी। शिविर 19 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 16-18 दिसंबर तक शिक्षकेत्तर कर्मियों के मामलों का निष्पादन होगा, जबकि 19 दिसंबर को शिक्षकों के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। पहले दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय और सिमडेगा कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। विशेष कैंप के माध्यम से रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन ...