रांची, मई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में अगले सत्र (2026) से बीपीएड, एमपीएड और बीपीएस की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दे दी। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन कोर्सेज को शुरू करने के लिए चर्चा की गई। इसके कार्यान्वयन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। तय किया गया कि कमेटियों का काम पत्राचार अविलंब करना, खेल मैदान को तैयार करना तथा क्लासरूम और अन्य काम के लिए जमीन चिन्हित करना होगा। नए भवन के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का भी आदेश दिया गया। सिलेबस कमेटी का गठन किया गया। पढ़ाई के लिए फीस का निर्धारण कार्य खेल विभाग को सौंपा गया। प्रोफेसर अरुण सिंह और डॉ राजेश गुप्ता की दो सदस्यों वाली टीम को विभिन्न जगह का दौरा कर पूर्ण ब्योरा देने को कहा गया। बैठक में कुलपति...