रांची, अगस्त 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में सत्रों में हो रही देरी, परीक्षा आयोजन और परिणाम प्रकाशन की प्रक्रिया को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो डीके सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय सिंह सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक साख बनाए रखने के लिए परीक्षाओं और रिजल्ट को समयबद्ध करना अनिवार्य है। उन्होंने परीक्षा में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली और इसके समाधान के लिए अधिकारियों से सुझाव मांगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय सिंह ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम को समय पर कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ विषयों में शिक्षकों की कमी के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में विलंब हो रहा है...