रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने रोजगारोन्मुख शिक्षा के क्षेत्र में कदम उठाते हुए तीन नए शैक्षणिक विभागों की स्थापना की है। कुलपति की अध्यक्षता में बीते 1 अगस्त को आयोजित विभागाध्यक्षों और संकाय डीन की बैठक में लिये गए निर्णय को राज्यपाल ने अनुमोदित कर दिया है। नए स्थापित किए गए विभागों में सांख्यिकी एवं डाटा साइंस विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग और स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इन विभागों के माध्यम से छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे और अनुसंधान व नीतिगत अध्ययन को बढ़ावा मिलेगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया तभी शुरू होगी, जब संबंधित विनियमों और पाठ्यक्रमों को सक्षम निकायों से स्वीकृति मिल जाएगी। नए विभागों ...