रांची, अगस्त 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर सांख्यिकी विषय का नया पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है। यह पाठ्यक्रम आगामी सत्रों में भी लागू होगा। नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्नातक स्तर पर- भारतीय ज्ञान परंपरा में सांख्यिकी, विषय पर एक पत्र और रिसर्च मेथाडोलॉजी, को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर स्तर पर भी रिसर्च मेथाडोलॉजी, का एक पत्र पढ़ना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा। मंगलवार को स्नातकोत्तर गणित विभागाध्यक्ष डॉ अबरार अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्तावित पाठ्यक्रम पर पाठ्यक्रम समिति ने गहन विचार-विमर्श के बाद सहमति प्रदान की। पाठ्यक्रम समिति की ब...