रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने जेट (जेईटी) परीक्षा के लिए छात्रों के आवेदन में आ रही समस्याओं को देखते हुए त्वरित पहल करते हुए शनिवार को 6 हजार से अधिक डिग्रियां वितरित कीं। दुर्गा पूजा अवकाश के बाद विश्वविद्यालय के पहले ही कार्यदिवस में परीक्षा विभाग ने यह कार्य युद्धस्तर पर किया। परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार के नेतृत्व में डिग्री वितरण का कार्य छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया। संजय कुमार ने बताया कि जेईटी आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर है और बड़ी संख्या में छात्र डिग्री न मिलने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इसको देखते हुए विभाग ने विशेष व्यवस्था कर शनिवार को डिग्री वितरण का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि छात्रहित को प्राथमिकता देते हुए रविवार को भी परीक्षा विभाग खुलेगा और डिग्रियों का वितरण ...