रांची, सितम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिदी विभाग में मंगलवार को हिंदी साहित्य के उत्तर छायावादी काव्य धारा के कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रकवि दिनकर के कृतित्व पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर निबंधकार भी थे। उनकी कविता ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रांति की पुकार है, जो लोगों में जागरुकता और राष्ट्रीय भावना को जगाने का काम करती है, तो दूसरी ओर कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है। उनके लिए कविता साध्य नहीं साधन रही है। जाति-पांति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में उन्होंने कार्य किया और राष्ट्र से कभी भी कोई समझौता नहीं किया। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक, शोधा...