रांची, सितम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के करियर विकास, प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी अवसरों को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कुलपति डॉ डीके सिंह के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों, विश्वविद्यालय विभागों और वोकेशनल कोर्सों के संस्थानों में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट (टीएपी) सेल गठित किए जाएंगे। आरयू ने अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है। अंगीभूत कॉलेजों में टीएपी सेल गठन के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके तहत कॉलेजों में एक वरिष्ठ शिक्षक को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) बनाया जाएगा, जिसमें दो शिक्षक सदस्य रहेंगे। प्रत्येक संकाय से दो अंतिम वर्ष के छात्र भी सदस्य होंगे। प्रत्येक संकाय से दो विद्यार्थी वर्तमान सत्र से चुने जाएंगे। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल का संयोजक, टीएपी ...