रांची, सितम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार-1 डॉ प्रीतम कुमार सेवानिवृत्त हो गए। शनिवार को विश्वविद्यालय में उनका अंतिम कार्यदिवस था। डॉ प्रीतम कुमार की पहचान विश्वविद्यालयों के एक्ट-स्टैच्यूट, के जानकार के रूप में रही है। उन्होंने अप्रैल 2005 में रांची विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर योगदान दिया। इस दौरान वह समय-समय पर रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, कॉलेज इंस्पेक्टर और विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी का दायित्व भी निभाते रहे। इसके अलावा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों के एक्ट-स्टैच्यूट पर प्रशिक्षण के लिए डॉ प्रीतम कुमार को मुख्य संसाधनसेवी के रूप में आमंत्रित कर कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में विभागी के मुख्य अपर सचिव के लेकर कर्मचारी तक शामिल हुए ...