रांची, नवम्बर 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में नए बैच 2025-2029 के स्वागत के लिए रविवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य, प्रभावशाली स्किट, भावपूर्ण शायरी और हास्यपूर्ण स्टैंड-अप कॉमेडी प्रस्तुत की, जिससे पूरे माहौल में उत्साह छा गया। विभाग के शिक्षकों ने नए छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन बैच 2024-2029 ने किया। संचालन सचिन कुमार, शिल्पी कुमारी, रैया अनम, सिल्पी सरगम, सोहनी सिंह, सागर, कौशिक, सपना, चैतन्य रमन, अभिषेक और सुजल ने किया। विभिन्न प्रस्तुतियों में दिव्या कुमारी, केलन तुडू, सुप्रिया, सुजल, सचिन, कौशिक, दीपशैली, अल्का, सीमा पाना, आयुष, आक्रश, रितिका, प्रणवी व सपना ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि सौरभ पासवान ने कॉमेडी और अमन...