रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अंतर कॉलेज युवा महोत्सव 2025-26 की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह तीन दिवसीय फेस्टिवल 18, 19 और 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। युवा महोत्सव के सफल संचालन और बजट पर चर्चा के लिए गुरुवार को कल्चर कोर कमेटी, इवेंट कोऑर्डिनेटर और टेक्निकल सपोर्ट कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इन तीनों दिनों में विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज एवं सभी विश्वविद्यालय विभाग से विद्यार्थी अलग-अलग इवेंट्स में भाग लेंगे। कुलपति इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। बैठक की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू (कल्चरल कोर कमेटी के अध्यक्ष) ने की। मौके पर कमेटी के सदस्य जिनमें डॉ. मनोज कुमार (प्राचार्य, मारवाड़ी महाविद्यालय), डॉ. दिलीप प्रसाद (वित्त पदाधिकारी), डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता ...