रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज बास्केटबॉल (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता-2025 का आयोजन कराने का जिम्मा संत जेवियर्स कॉलेज को दिया गया है। इसके तहत 12-13 दिसंबर तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का समापन फाइनल मुकाबले के साथ 13 दिसंबर को होगा। आयोजन सचिव राम मुर्मू ने बताया कि मैच में हिस्सा लेने के लिए कॉलेज टीमों की प्रविष्टि के लिए 6 दिसंबर अंतिम तिथि है। प्रतियोगिता कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...