लोहरदगा, दिसम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।बीएस कालेज लोहरदगा क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार को रांची विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट पुरूष और महिला क्रिकेट-ट्रायल प्रतियोगिता शुरू हुई। रांची डिवीजन सुपर नॉकआउट के मुकाबले में मेजबान बीएस कालेज, लोहरदगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीपीके कॉलेज, बुंडू को 128 रन से करारी शिकस्त दी। बीएस कॉलेज की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बुंडू की पूरी टीम 17.3 ओवर में मात्र 97 रन पर ही बना सकी। बीएस कालेज के विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन कुमार साहू ने 38 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान सुमित उरांव जल्दी आउट हो गए, लेकिन प्लेयर आफ द मैच हिमांशु कुमार गुप्ता ने मात्र 57 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 102...