रांची, नवम्बर 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय, रांची ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सभी अंगीभूत, संबद्धता प्राप्त और अल्पसंख्यक कॉलेजों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों को बजट तैयार करने का निर्देश जारी किया है। शनिवार को जारी आदेश में विश्वविद्यालय प्रशासन ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-2000 की धारा 47(1) का हवाला देते हुए कहा है कि प्रत्येक कॉलेज के प्राचार्य को आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अनुमानित आय और व्यय का विवरण निर्धारित प्रारूप में तैयार करना होगा। यह बजट कॉलेज की शासी निकाय या प्रबंधन समिति से स्वीकृत कर विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रस्तुत किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने सभी इकाइयों से कहा है कि वे अपने प्रस्तावित बजट की प्रति पत्र प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में ...