गुमला, जून 23 -- गुमला, प्रतिनिधि । रांची विवि प्रशासन ने शिक्षकों की कमी से जूझ रहे गुमला महिला महाविद्यालय में प्रतिनियुक्त किया है। विवि के कुलपति के आदेशानुसार विभिन्न विषयों के स्थायी वआवश्यकता आधारित शिक्षकों का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से संबंधित कॉलेजों में किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार होम साइंस विभाग की डॉ. रेशमा खलखों को केसीबी कॉलेज,बेड़ो में सप्ताह में दो दिन सेवाएं देने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें नियमानुसार यात्रा भत्ता भी मिलेगा। वहीं, केओ कॉलेज गुमला के भूगोल विषय के डॉ. अशुतोष कुमार, हिंदी विषय की डॉ. नीलम एक्का , नागपुरी विषय के डॉ. देवेंद्र साहू, अंग्रेजी विषय के डॉ. गजनफर अली और रअनुबंध आधारित पीटीआई निरोन तिर्की को महिला महाविद्यालय गुमला में सप्ताह में तीन दिन (पीटीआई को एक दिन) सेवा देने के लिए ...