रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के महासचिव नीरज वर्मा ने सोमवार को राज्यपाल सचिवालय में राज्यपाल के नाम विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा। इसके माध्यम से रांची विश्वविद्यालय और सिल्ली कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की निरंतर अवहेलना के विरुद्ध ठोस व त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्यों ने सिल्ली कॉलेज से विभिन्न महत्वपूर्ण व छात्रहित से जुड़े सवालों पर सूचना मांगी थी, जिनमें नियुक्ति प्रक्रिया, वेतन भुगतान, कर्मचारी विवरण, छात्र सुविधाएं आदि शामिल हैं। लेकिन, निर्धारित 30 दिन की अवधि बीत जाने के बावजूद न तो सूचना प्रदान की गई और न ही किसी वैध कारण का उल्लेख किया गया। यहां तक कि प्रथम अपील पर भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। नीरज वर्मा ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से यह आरट...