निशि कांत। रांची, जुलाई 8 -- रांची शहरी क्षेत्र में एक अगस्त से जमीन और फ्लैट खरीदना महंगा हो जाएगा। रांची नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्ड, बुंडू नगर पंचायत सहित रातू, कांके, नामकुम, ओरमांझी और नगड़ी के कुछ गांव जो सेंसस टाउन में आते हैं, वहां जमीन-फ्लैट के सरकारी वैल्यूएशन में न्यूनतम 8-10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभावित है। यह अधिकतम 14 प्रतिशत तक जा सकती है। जमीन और फ्लैट के सरकारी वैल्यूएशन बढ़ने से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने वालों को नए वैल्यूएशन के आधार पर स्टांप व कोर्ट फीस देनी होगी। जिला निबंधन कार्यालय ने सरकारी वैल्यूएशन तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद डीसी सह रजिस्ट्रार के पास रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके बाद एक अगस्त से लागू कर दिया जाएगा।एक अगस्त से लागू होगा नया रेट अगले 22 दिनों में सभी क्षेत्रों की नई वैल्यूएशन...