रांची, अक्टूबर 11 -- नामकुम संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब गैर-बीमित व्यक्तियों को भी ईएसआईसी के नए रांची और वाराणसी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में प्राथमिक और द्वितीयक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। यह सुविधा आम जनता के लिए अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। वहीं ईएसआईसी रेट कॉन्ट्रैक्ट के तहत उपलब्ध दवाएं, ड्रेसिंग और अन्य आवश्यक चीजें मुफ्त दी जाएंगी। आवागमन आसान बनाने के लिए अस्पताल और आसपास के शहरों/कस्बों के बीच शटल सेवाएं चलेंगी। यह सुविधा गैर-बीमित लोगों के लिए 31 मार्च 2026 तक के लिए उपलब्ध है। तीन महीने बाद इसका मूल्यांकन किया जाएगा और फिर आगे जारी रखने का फैसला होगा। नामकुम ईएसआईसी के सांसद प्रतिनिधि पिन्टू सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ...