गढ़वा, नवम्बर 4 -- रमना, प्रतिनिधि। रांची-वाराणसी फोरलेन पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में टंडवा निवासी शंकर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पासवान की मौत हो गई है। मध्य विद्यालय बहियार खुर्द के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल पहुचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नाराज लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। करीब एक घंटे के बाद जाम हटा। उसके बाद वाहनों का आवागमन चालू हुआ। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 12 बजे आक्रोशित परिजनों ने शव लेकर टंडवा मोड़ पहुंचे। वहां पर शव को फोरलेन पर रखकर आवागमन ...