लोहरदगा, जनवरी 6 -- लोहरदगा रांची- टोरी-वाया - लोहरदगा रेल खंड में मानसून से पहले यानी (म‌ई- जून) ट्रेनों का संचालन संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। रेलवे स्टेशन के निकट दक्षिण कोयल और शंख नदी संगम तट पर बने रेलवे ब्रिज 115 के पाया चार और पांच के क्षतिग्रस्त होने और अन्य पिलरों की स्थिति स्थिति ठीक नहीं होने लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को मौके का मुआयना करने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल इस ब्रिज से ट्रेनों के नियमित आवागमन मानसून से पहले, पहले शुरू हो जाएगा। विशेषज्ञों की अगुवाई में 24 गुणा सात के तर्ज पर मरम्मत अथवा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए काम शुरू कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि पिलर बी-पांच पहले से ही रेलवे की निगरानी में था। पि...