देवघर, जुलाई 26 -- जसीडीह । रेलवे प्रशासन ने परिचालन संबंधी कारणों से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक बरकाकाना स्टेशन के बजाय रांची रोड स्टेशन पर छह ट्रेनों का अस्थायी रूप से पांच मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, जिन ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है, उनमें ट्रेन नंबर- 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस, जो 31 जुलाई को रांची रोड स्टेशन पर रात 8 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, 28 जुलाई को सुबह 6:50 बजे रांची रोड पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 30 जुलाई को सुबह 6:50 बजे ठहरेगी। ट्रेन नंबर- 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 26 जुलाई रात 8 बजे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 13025 हावड़ा-भोपाल एक...