रामगढ़, अप्रैल 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। श्री श्री 1008 शीतला माता मंदिर की 22वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल और समापन 3 मई को होगा। इस दौरान आचार्य अमरकांत दुबे मंडली, अविनाश शास्त्री यज्ञ संपन्न कराएंगे। यह जानकारी आयोजन समिति अध्यक्ष अरुणा जोशी और संचालक सह सचिव रमा शर्मा ने संयुक्त रुप से दी। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया गया है। बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 7:30 बजे तक पूजा - अर्चना होगी। श्री श्री 1008 शीतला माता मंदिर के 22वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान पांच दिनों तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम होगा। इसके तहत 28 अप्रैल को सर्व प्रायश्चित प्रयोग, जल यात्रा, पचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन, 29 अप्रैल को गणपत्यादि देवताओं का पूजन, वास्तु मंडपांग, प्रधान देवताओं...