रामगढ़, मार्च 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड रेलवे स्टेशन बाबा पंच महेश्वर शिव मंदिर में शनिवार को पांच दिवसीय 1008 रूद्र शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान रांची रोड से गाजे - बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं अपने अराध्य देव के गगनभेदी नारों के बीच नईसराय दामोदर तट पहुंचे। यहां से 250 महिलाओं ने पवित्र कलशों में जल भरा। यहां से यज्ञ मंडप लौटने के उपरांत गया से आए सात सदस्यीय में शामिल मुख्य आचार्य पुरुषोत्तम पांडेय, आचार्य दिलीप बाबा, निरंजन पांडेय, कुंदन पांडेय, करण पांडेय, चंदन पांडेय और राजेंद्र पांडेय ने यजमान अजय यादव सपत्नीक रीना देवी को विधिवत पूजा - अर्चना कराया। इस बीच पंचांग पूजन, ब्राह्मण वरण, मंडप प्रवेश अनुष्ठान हुआ। अगले दिन रविवार को महायज्ञ मंडप में अग्नि प्रकाट्य, वेदी प्रतिष्ठा, 10 मार्च को ...