रामगढ़, मई 17 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय आर्ट ऑफ़ गिविंग दिवस झारखंड राज्य के सभी 24 जिलों में मनाया गया। इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला इकाई ने समाज सेवा कार्यक्रम के तहत द होप अस्पताल रांची रोड के सभी मरीज, परिजन, कार्यरत कर्मचारियों के बीच फल और जूस का वितरण किया। साथ ही सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। इस दौरान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक शरद जैन को उनके उत्कृष्ट एवं सामाजिक कार्यों के लिए संघ की ओर से बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद आयोजन में रांची रोड रॉब कॉलोनी के बच्चों के बीच में क्रिकेट, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल का सामग्री बांटे गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामगढ़ जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष गोपाल राम, सुदेश्वर नाथ प्रसाद, विवेक कुमार, साजन करमाली, प्रकाश कुमार, अख्तर हुसैन, चंदन कुमार, शिवलाल महतो, प्रभाकर कु...