लोहरदगा, जून 26 -- कुडू, प्रतिनिधि। एनएच 75 कुडू-रांची रोड में नीचे स्टैंड पुस्तकालय से लेकर ढुलुवा खूंटा पुल तक रोड में कई जगहों पर बने जानलेवा गड्ढों को गुरुवार को एनएचआई कर्मियों ने भरवाकर दुरुस्त किया। इन गड्ढों के कारण कारण आए दिन इस रोड हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद कुडू के सीओ सह बीडीओ मधुश्री मिश्रा ने एनएचएआई कर्मियों को बुलाकर इन गड्ढों को यथाशीघ्र भरवाने और सड़क एक किनारे का मरम्मती करने का आदेश दिया था। जिसके बाद एनएचएआई के कर्मियों ने गुरुवार को रांची रोड में पुस्तकालय से पढ़हा भवन के कुछ आगे तक लेबलर गाड़ी से एक साइड केवल रोड किनारे लेबल कराकर रोड में बने जानलेवा गड्ढों को भरवाकर दुरुस्त करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...