रामगढ़, मार्च 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड रेलवे स्टेशन बाबा पंच महेश्वर शिव मंदिर में पांच दिवसीय 1008 रूद्र शक्ति महायज्ञ जारी है। इसके दूसरे दिन रविवार को गया से आए सात सदस्यीय में शामिल मुख्य आचार्य पुरुषोत्तम पांडेय, आचार्य दिलीप बाबा, निरंजन पांडेय, कुंदन पांडेय, करण पांडेय, चंदन पांडेय और राजेंद्र पांडेय की देखरेख में अग्नि प्रकाट्य, वेदी प्रतिष्ठा आदि धार्मिक विधि संपन्न हुआ। अगले दिन सोमवार को श्रीशिव शक्ति महापूजनांग, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व हवन अनुष्ठान होगा। साथ ही 11 मार्च को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, संक्षिप्त, अंतर वस्त्राभिषेक, फलाभिषेक, मिष्ठानाभिषेक, महापूजन, महाश्रृंगार व हवन और 12 मार्च को हवन, पूर्णाहूति, वेदी, ब्राह्मण पूजन व भंडारा होगा। महायज्ञ में प्रत्येक दिन संध्या छह बजे से देवघर के प्रवर्चनकर्ता छोटे सर...