वार्ता, अक्टूबर 13 -- झारखंड के रांची रेलवे स्टेशन पर रांची आरपीएफ ने एक महत्वपूर्ण मानव तस्करी के मामले में तीन नाबालिग लड़कों को बचा लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। FPF सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि गिरफ्तार तस्कर और नाबालिगों को एएचएटीयू रांची को आज सुपुर्द किया गया है। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि एसआईबी रांची से मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची, नन्हे फरिश्ते टीम और एसआईबी रांची की संयुक्त टीम ने सतर्कता दिखाते हुए लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 68040 के प्लेटफॉर्म नंबर 01ए पर निगरानी रखी। इसी दौरान रविवार को एक संदिग्ध व्यक्ति तीन नाबालिग लड़कों के साथ पाया गया, जो भयभीत थे। संदिग्ध व्यक्ति संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहा, जिस पर उसे आरपीएफ पोस्ट रांची ले जाकर पूछताछ की। तीनों नाबालिगों दिनेश असुर, ...