रांची, सितम्बर 16 -- रांची। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन परिसर में परिसंचरण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा। संगठन की ओर से सुबह साढ़े नौ बजे से आरंभ होने वाले अभियान में मंडल रेल प्रबंधक केएन सिंह, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य शामिल होंगे। सुलभ इंटरनेशनल के मानद नियंत्रक आनंद शेखर ने बताया कि दो अक्तूबर तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा आरंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...