रांची, जून 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेलमंडल की चार ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा दी गई है। इसमें रांची-आरा एक्सप्रेस में 24 जुलाई से, आरा-रांची एक्सप्रेस में 25 जुलाई तक एसी थ्री टियर का एक अतिरिक्त अस्थाई कोच लगाया जाएगा। कामख्य-रांची एक्सप्रेस में एक जुलाई से 28 अक्तूबर तक और रांची-कामख्या एक्सप्रेस में दो जुलाई से 29 अक्तूबर तक द्वितीय श्रेणी की एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...