रांची, मई 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची रेलमंडल अंतर्गत चलने वाली छह रेल परियोजनाओं का सर्वे होगा। इसको लेकर केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 सत्र के लिए राशि आवंटित की है। सर्वे कार्य चांडिल-अनारा-बमपुर रेलखंड में होगा। 125 किलोमीटर थर्ड लाइन का निर्माण होना है। निर्माण पूर्व सर्वे कार्य के लिए 1.54 करोड़ रुपये दी गई है। मुरी-बड़काकाना लाइन का दोहरीकरण होगा। 58 किलोमीटर डबलिंग कार्य के सर्वे के लिए 73 करोड़ का आवंटन हुआ है। बोकारो लाइन के दोहरीकरण-थर्ड और फोर्थ लाइन के लिए छह किलोमीटर के सर्वे के लिए 12 करोड़ रुपये, नामकुम-कांड्रा न्यू लाइन 106 किमी के लिए 2.65 करोड़ रुपये, 58 किलोमीटर वाले चांडिल-मुरी डबलिंग कार्य के सर्वे के लिए 1.36 करोड़ रुपये सर्वे के लिए दिया गया है। टोरी और रांची-पिस्का लाइन का होगा सर्वे लो...