रांची, दिसम्बर 9 -- हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिम्स परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। कार्रवाई के दौरान रिम्स की जमीन पर बने करीब 30 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। डॉक्टर्स कॉलोनी के पास बने मंदिर के पिछले हिस्से की तरफ के अवैध निर्माण को हटाया गया। इसके अलावा बाउंड्री के लिए मार्किंग भी की गई है। अब मंगलवार को प्रशासन की टीम डीआईजी ग्राउंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचेगी, जहां बड़ी संख्या में अतिक्रमण चिह्नित है। शनिवार को शुरू हुई कार्रवाई में रिम्स डॉक्टर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों से करीब 50 कब्जाधारियों को हटाया गया था। रविवार को भी बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी रहा। कच्चे-पक्के मकान, पक्की दुकानें और शेड को हटाया गया। कई लोगों ने खुद ही घर और दुकानें तोड़कर खाली कर दिया, जबकि कुछ मामलों में प्रशास...