गुमला, नवम्बर 11 -- भरनो, प्रतिनिधि। रविवार की देर शाम रांची रिंग रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भरनो प्रखंड के दो लोगों की मौत हो गई,जबकि ऑटो में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान हेठ टोली निवासी 25 वर्षीय विजय लोहरा और पड़की टोली निवासी 35 वर्षीय रतिया उरांव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार भरनो से आधा दर्जन से अधिक लोग ऑटो से चांद गांव में आयोजित चंगाई सभा में भाग लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में विजय लोहारा और रतिया उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। रतिया उरांव मूल रूप से बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकपी गांव का निवासी था,लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह अपने ससुराल भरनो के पड़की टोली में रह रहा था। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम रिम्स रांची में सोमवार को...