सिमडेगा, फरवरी 27 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। जिले का बाजार इन दिनों खट्टे मिट्ठे स्‍वाद से भरपुर बेर से गुलजार है। स्‍थानीय बाजार में बेर दस रुपए दोना के हिसाब से बिक्री हो रहा है। उधर जलडेगा के ओड़गा रेलवे स्‍टेशन तो इन दिनों बेर की खुशबु से महक रहा है। यहां न सिर्फ फलों की टोकरी बेर दिखाई देगी।बल्‍की बोरा में भी बेर भरा हुआ नजर आएगा। यहां पहुंचने वाले यात्रियों के मुंह में इन बेरों की खुशबु पानी भर देने के लिए काफी है। साल में कुछ ही महिनों के लिए सर्विस देने वाला यह फल आकार में भले ही छोटा है, लेकिन गुणों में किसी से भी पीछे नहीं है। बता दें कि जिले में छोटे बड़े कई किस्‍म के बेर पाए जाते हैं। यहां के बेर की मांग भी रांची सहित ओडि़शा के राउरकेला व अन्‍य बडे शहरों में काफी अधिक है। बेर की मांग अधिक होने के कारण यहां के किसान बेर की सप्‍लाई क...