चाईबासा, अप्रैल 28 -- गुवा । मोरहाबादी मैदान में 27 अप्रैल को आयोजित 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोना पोसी गांव निवासी मुन्ना बड़ीउली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें 20 हजार रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुन्ना बड़ीउली ने न केवल अपने जिले बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा उड़ीसा, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, नागपुर सहित देश के कई हिस्सों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें मुन्ना ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। मुन्ना बड़ीउली इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने उड़ीसा, झारखंड, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, द...