बोकारो, दिसम्बर 7 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। बोकारो जिला अंतर्गत सभी वित्त रहित इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, मदरसा व संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी की बैठक रविवार को जैनामोड़ स्थित आर्यन इंटरनेशनल होटल में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य परमेश्वर शर्मा ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष, मंडल सदस्य अरविंद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि उदय कुमार यादव व मनोज कुमार थे । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बोकारो जिला के कोई भी इंटरमीडिएट कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व मदरसा विद्यालय अनुदान प्रपत्र नहीं भरेगा जब तक कि 75 प्रतिशत अनुदान की राशि कैबिनेट से स्वीकृति नहीं मिल जाती है । यह भी निर्णय लिया गया कि 9 दिसंबर को वि...