धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के 2201 प्रारंभिक शिक्षकों को टैबलेट मिलेगा। टैबलेट वितरण का शुभारंभ 28 फरवरी को रांची से होगा। धनबाद से छह शिक्षकों का चयन रांची में टैबलेट के लिए किया गया है। इनमें गोविंदपुर की प्रतिमा पंडित, पूनम लता मिंज, सीमा रानी, अख्तर अंसारी, रामचरित्र पासी, मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। उसके बाद बचे हुए शिक्षकों को धनबाद में ही टैबलेट दिया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने यह आदेश जारी किया है। एक वर्ष का रख-रखाव का भी एकरारनामा किया गया है। टैबलेट की सुरक्षा की जिम्मेवारी संबंधित शिक्षकों की होगी। क्षतिग्रस्त, चोरी, गुम होने की स्थिति में शिक्षकों से वसूली जाएगी। शिक्षक टैबलेट का प्रयोग बच्चों की पढ़ाई, शिक्षक प्रशिक्षण, बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...