रांची, सितम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। जिले में चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए चयनित 251 अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें 168 पुरुष और 83 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। रांची समाहरणालय में आयोजित समारोह में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और एसडीओ उत्कर्ष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि चौकीदारों को जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करना होगा। उन्होंने विशेष जोर देते हुए नवचयनित चौकीदारों से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा, ईश्वर ने आपको सरकारी सेवा में आने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। लेकिन, नशा आपके और आपके परिवार के लिए हानिकारक है। यह आर्थिक और सामाजिक नुकसान का कारण बनता है। ...