रांची, सितम्बर 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-2) के अलावा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) एवं नौ सेना अकादमी परीक्षा-2 का आयोजन रविवार को हुआ। रांची के कुल 24 केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सीडीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कहा कि इस वर्ष कई सेट के प्रश्न पिछले सत्र के पैटर्न से अलग थे। धनबाद से आए आए यश राज ने कहा कि इस बार प्रश्न काफी लेंदी थे। समय प्रबंधन में थोड़ी कठिनाई हुई। पेपर वन अंग्रेजी के तहत सेट ए में रीडिंग कंप्रिहेंसिव प्रश्न नहीं पूछे गए, जबकि यह अमूमन होते हैं। जंबल सेंटेंस, मोड्स ऑफ स्पीच से प्रश्न थे। इसी तरह पेपर दो जीएस में कंरंट अफेयर्स के प्रश्न कम पूछे गए। पॉलिटिकल साइंस, बायोलॉजी और इंतिहास से संबंधित प्रश्न अधिक थे। पेपर थ्री गणित में मेनसुरेशन, ट्रिग्नोमेट्री व ...