रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। पासवा की ओर से 3 जून को हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम होटवार में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह में सीबीएसई, आईसीएसई एवं जैक बोर्ड के 10 वीं एवं 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थी सम्मानित किए जाएंगे। यह जानकारी मोरहाबादी स्थित अतिथिशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव और महासचिव डॉ राजेश गुप्ता ने दी। आलोक दूबे ने बताया कि 20 हजार से अधिक छात्रों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पासवा वॉलेंटियर छात्रों से संपर्क कर रहे हैं। सुबह 9:30 बजे सम्मान समारोह का उद्घाटन होगा और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी को सर्टिफिकेट तथा मेडल प्रदान किया जाएगा। समारोह के आयोजन के लिए ...