रांची, अगस्त 18 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य के लिए वर्ष 2025-26 की सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से 4 सितंबर तक रांची में आयोजित होगी। इस संबंध में रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में बैठक हुई। इसमें भर्ती रैली की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कर्नल विकास भोला ने बताया कि रैली में रांची जिले के युवाओं को सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिलेगा। भर्ती स्थल पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, मेडिकल सुविधाएं, एंबुलेंस आदि की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सुबह 4 बजे से मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप ...