रांची, जुलाई 9 -- झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना के तहत रांची जिले के 2 लाख 37 हजार 555 लाभुकों को जुलाई की पेंशन राशि का भुगतान किया गया। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से लाभुकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। इसके अंतरर्गत 23 करोड़ 75 लाख 55 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया। पेंशन को लेकर जानकारी देते हुए रांची के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि यदि किसी लाभुक को जुलाई की पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है तो वे जिला प्रशासन के व्हाट्सऐप नंबर अबुआ साथी के 9430328080 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों पर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद योग्य लाभार्थियों के खातों में पेंशन का पैसा पहुंच जाएगा। लेकिन इसके लिए उन्ह...