रांची, फरवरी 14 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर 14 एवं 15 फरवरी को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत 14 और 15 फरवरी को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। साथ ही 14 फरवरी को दोपहर तीन से शाम सात बजे तक छोटे मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली की ओर से गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने वाहन चालकों से अपील की है कि बीआईटी मोड़ से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाईओवर, सिरमटोली, सुजाता चौक, डोरंडा थाना चौक और हिनू चौक का उपयोग कम से कम करें। एयरपोर्ट से राजभवन तक हुआ पूर्वाभ्यास : राष्ट्रपति के आगमन की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के काफिले को ले जाने के लिए पूर्वाभ्यास किया। एयरपोर्ट से राजभवन तक वाहनों का काफिले को उसी ...