रांची, फरवरी 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को बेकन फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रांची के कांके में 1996 से बंद बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित किया जाएगा। इस बंद फैक्ट्री को रिवाइव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चर्चा हुई है। एक समय में ये फैक्ट्री एशिया की प्रमुख फैक्ट्री हुआ करती थी, लेकिन महज 25 हजार रुपए की वजह से ये बंद हो गया। सूकर मांस के विभिन्न प्रकार के रेडी टू इट व्यंजन तैयार कर रैनबेक ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग की जाती थी। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि इस फैक्ट्री के शुरू होते ही सूकर पालन से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचेगा। सूकर पालकों के व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि ब्यूरोक्रेट्स के भरो...