रांची, सितम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के खान एवं भूतत्व विभाग ने रांची जिले के कैटेगरी-2 के 19 बालू घाटों की ई-नीलामी की घोषणा की है। यह नीलामी ई-प्रोक्योरमेंट मोड के जरिए jharkhandtenders.gov.in पर 18 सितंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगी। विभाग की अधिसूचना के तहत इन घाटों को तीन समूहों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में लोहातू, चुरगी, चिलुटिकर, सरजमडीह, अनरेडीह, करमबु, पंगुरा, बरेडीह, तुंजू, ग्रुप-बी में इरकिया सुमनडीह, सुटिलोंग, सुटिलोंग और बादला, गोमियाडीह, हराडीह और दरुआरा, सोमाडीह, ग्रुप-सी में श्यामनगर, बिरडीडीह, करेयाडीह, इचाहातू, बसंतपुर, श्यामनगर, चोकेसेरंग, चोकेसेरंग और डुमरबेरा, सुंदिल, लाप्रा, चूरी और राय शामिल हैं। बोलीदाता ज्यादा जानकारी जिला वेबसाइट या रांची के जिला खनन कार्यालय के सूचना पट्ट से भी प्राप्त कर सकते हैं। ...