रांची, अगस्त 29 -- रांची जिले में एक ही व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक राशन कार्ड बनाए गए हैं। कई ऐसे राशन कार्डधारक हैं, जिनका आधार संदिग्ध है। कई ऐसे राशन कार्ड भी मिले हैं, जिनके मुखिया की उम्र 18 साल से कम है। जिले में राशन कार्ड के सत्यापन में इस तरह के चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जिले में अभी सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। इस पूरे मामले में जांच के बाद नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक एक लाख से अधिक राशन कार्ड को संदिग्ध मानकर संबंधित लोगों को नोटिस दिया गया है और उसे रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। जिले में सत्यापन की प्रक्रिया में अब तक 1.30 लाख राशन कार्ड संदिग्ध माने गए हैं। इनमें 14018 राशन कार्ड एक ही व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक बनाए गए थे। 22154 राशन कार्ड ऐसे पाए गए है...